Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport हुए आज इंडिया में बस इतनी कीमत में लांच

0
44

Redmi ने आज इंडियन मार्किट में Redmi 9A और Redmi 9i को लांच करने के लगभग एक साल बाद Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport को लांच कर दिया है। यह दोनों ही डिवाइस लगभग एक जैसी ही है सिर्फ थोडा अन्तर स्पेसिफिकेशन में मिलता है। इसके अलावा यहाँ बड़ी डिस्प्ले के अलावा मीडियाटेक चिपसेट और बड़ी बैटरी भी दी गयी है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर:

Redmi 9A Sport और Redmi 9i Sport के फीचर

रेड्मी के द्वारा पेश की गयी दोनों ही डिवाइसों में आपको सामने की तरफ 6.53 इंच की बड़ी डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सेल रेज़ोलुशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है। डिस्प्ले पर ऊपर की तरह डॉट ड्राप नौच भी दी गयी है। दोनों ही फोन MediaTek Helio G25 चिपसेट के साथ आते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ यहाँ 13MP के सिंगल कैमरा सेंसर का इस्तेमाल LED फ़्लैश के साथ किया गया है जबकि सामने 5MP का सेल्फी सेंसर नौच के तहत दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन एंड्राइड 10 पर रन करते है। फोन की माप 164.9×77.07×9.0mm है और वजन 195 ग्राम तय किया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शनों के तौर पर 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, माइक्रो USB को शामिल किया गया है। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग के साथ मिलेगी।

यह भी पढ़िए: iPhone 13 Pro Review in English

Redmi 9i Sport और Redmi 9A Sport के कीमत

Redmi 9i Sport की कीमत भारत में 8,799 रुपये है, जो कि फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत है। वहीं, फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,299 रुपये है। Mi.com पर ये फोन कार्बन ब्लैक, मैटेलिक पर्पल और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में मौजूद है।

Redmi 9A Sport की कीमत भारत में 6,999 रुपये है, जो कि फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। यह फोन Mi.com पर वही कार्बन ब्लैक, मैटेलिक ब्लू और कोरल ग्रीन कलर ऑप्शन में मौजूद है।

दोनों ही फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here