बैंगलोर से मैक्सवेल और मुंबई से तेंदुलकर की होगी छुट्टी, रोहित- रिंकू को भी किया रिलीज़ IPL 2025 से पहले रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने

0
178

IPL 2025: क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन यानि की इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का समापन हो चूका है. इस शानदार टूर्नामेंट में कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को करारी शिकस्त देकत ट्रॉफी अपने नाम की. आईपीएल के खत्म होने के तुरंत बाद ही अब आगामी IPL 2025 के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. सभी टीमें एक बार भी ऑक्शन के लिए तैयार है जिसमें सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का विकल्प होता है.

कई टीमें मेगा ऑक्शन में अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए कड़ी टक्कर देगी तो वही कुछ टीमें अपने कमजोर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिलीज़ करने नए चेहरों पर दांव लगा सकती है. ऐसे में चलिए नजर डालते है उन खिलाड़ियों पर जिनको आगामी आईपीएल से पहले टीम मैनेजमेंट बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

IPL 2025 से पहले रिलीज़ होने वाले खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस

IPL 2025 Release Players

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम को ट्रॉफी प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन टीम पॉइंट्स टेबल में कुछ भी ख़ास कमाल नहीं कर सकी. नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने आखरी पायदान पर अपना सफ़र खत्म किया. ऐसे में रिलीज़ खिलाड़ियों की बात करे तो सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम आता है. इसके अलावा ईशान किशन को भी उनकी बड़ी कीमत की वजह से रिलीज़ किया जा सकता है. तो आइये नजर डालते है खिलाड़ियों की लिस्ट पर.

  • रोहित शर्मा
  • ईशान किशन
  • अर्जुन तेंदुलकर
  • टीम डेविड
  • पियूष चावला
  • मोहम्मद नबी
  • नेहल वढेरा
  • शम्स मुलानी
  • रोमारियो शेपर्ड
  • नुवान तुषारा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

लम्बे समय से ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही आरसीबी की टीम ने आईपीएल 2024 में करिश्माई प्रदर्शन कर प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन अंत में विराट कोहली के ऑरेंज कैप जीतने के बावजूद टीम फाइनल में जगह नहीं बना पायी. ऐसे में टीम बड़े बदलाव करते हुए विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस को रिटेन करने के साथ-साथ कई बड़े नामों को रिलीज़ कर सकती है. आइये एक नजर डालते है.

  • ग्लेन मैक्सवेल
  • विल जैक
  • टॉम करन
  • अनुज रावत
  • अल्ज़री जोसेफ
  • कर्ण शर्मा
  • मयंक डगर
  • यश दयाल
  • रीस टोपली

चेन्नई सुपर किंग्स

IPL 2025 Release Players

महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके पांच बार की चैंपियन टीम इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. टीम ने कुछ अच्छे प्रदर्शन किये लेकिन पॉइंट्स टेबल में नेटरेट की वजह से टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. ऐसे में टीम मेगा ऑक्शन में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को जोड़ने की सोच रखते हुए अजिंक्य रहाणे दीपक चाहर जैसे बड़े नामों को रिलीज़ कर सकती है. आइये डालते है अन्य नामों पर एक नज़र.

  • अजिंक्या रहाणे
  • दीपक चाहर
  • मोइन अली
  • डेरल मिचेल
  • शार्दुल ठाकुर
  • मिचेल सेंटनर
  • तुषार देशपांडे
  • मुस्ताफिजुर रहमान
  • महेंद्र सिंह धोनी

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2024 में फाइनल में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टूर्नामेंट में बेहद ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. टीम ने कई कीर्तिमान भी अपने नाम किये है लेकिन फाइनल मैच में कमज़ोर प्रदर्शन के चलते टीम को ट्रॉफी से हाथ धोना पड़ा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर बड़े खिलाड़ियों पर दाँव ना खेलते हुए कप्तान पैट कम्मिंस को भी रिलीज़ कर सकती है आइये रिलीज़ हो सकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते है.

  • मयंक अग्रवाल
  • एडन मारक्रम
  • ग्लेन फिलिप्स
  • राहुल त्रिपाठी
  • मार्को जेनसन
  • शहबाज़ अहमद
  • वाशिंगटन सुन्दर
  • भुवनेश्वर कुमार
  • जयदेव उनाद्कट
  • उमरान मालिक

राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2024 में सबसे शानदार शुरुआत करने के बाद लड़खड़ाते हुए प्लेऑफ में पहुचीं राजस्थान की टीम आईपीएल में एक बार ही ट्रॉफी को अपने नाम कर पायी है. टीम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी रणनीति बनाते हुए आर अश्विम और शिमरन हेट्मायर जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर कुछ नए चेहरों को टीम में जोड़ सकती है. आइये नज़र डालते है खिलाड़ियों पर.

  • आर आश्विन
  • शिमरन हेट्मायर
  • रोवमन पॉवेल
  • ध्रुव जुरेल
  • युजवेंद्र चहल
  • नवदीप सैनी
  • संदीप शर्मा
  • आवेश खान
  • रियान पराग
  • ट्रेंट बौल्ट

दिल्ली कैपिटल्स

दिल वालों की दिल्ली का सफ़र IPL 2024 में भी काफी साधारण रहा. अच्छी टक्कर देने के बावजूद टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकामयाब रही. टीम में लम्बे समय बाद वापसी कर रहे ऋषभ पन्त ने अच्छा प्रदर्शन किया पर टीम की नाकामी के साथ ही अब मैनेजमेंट कई बड़ों नामों जैसे इशांत शर्मा और डेविड वार्नर को रिलीज़ कर सकती है. आईये नज़र डालते है सभी नामों पर.

  • डेविड वार्नर
  • पृथ्वी शॉ
  • यश ढुल
  • मिचेल मार्श
  • शाई होप
  • मुकेश कुमार
  • प्रवीण दुबे
  • विक्की ओसवाल
  • झाय रिचर्डसन
  • एनरिक नोकिया

पंजाब किंग्स

IPL 2025 Release Players

एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी ना जीतने वाली पंजाब की टीम अभी तक टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार ही फाइनल तक का सफ़र तय कर चुकी है. टीम ने कई मौकों पर नजदीकी मुकाबलों में हार का सामना कर बेहद ही साधारण प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद तो यही लगाईं जा रही है की टीम किसी भी खिलाड़ी को रिटेन ना करने का मन बना रही है. लेकिन अगर बड़े नामों पर नजर डाले तो शिखर धवन सैम करन को आगामी मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ किया जा सकता है. आइये नजर डालते है सभी नामों पर.

  • शिखर धवन
  • हरप्रीत सिंह भाटिया
  • रैली रूसो
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • सिकंदर रजा
  • ऋषि धवन
  • च्रिस वोक्स
  • राहुल चाहर
  • जॉनी बैरस्टो
  • हर्शल पटेल

गुजरात टाइटन

नए कप्तान शुबमन गिल के साथ टीम को बड़ी सफलता की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर रही. एक बार चैंपियन बनी थी के इस ख़राब प्रदर्शन से मैनेजमेंट कई बड़े नामों जैसे डेविड मिलर, केन विलियम्सन, राहुल तेवतिया को रिलीज़ कर सकती है. तो आइये नजर डालते है सभी नामों पर.

  • डेविड मिलर
  • केन विलियम्सन
  • विजय शंकर
  • शाहरुख़ खान
  • राहुल तेवतिया
  • ऋद्धिमान साहा
  • मेथ्यु वेड
  • नूर अहमद
  • मोहित शर्मा
  • जयंत यादव
  • उमेश यादव
  • कार्तिक त्यागी

लखनऊ सुपर जायंटस

लखनऊ की टीम का प्रदर्शन इस साल काफी औसत दर्जे का रहे. केएल राहुल और टीम के मालिक की बातचीत भी काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रही. 50% हार-जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए काफी कड़ी टक्कर देती नज़र आई लेकिन अंत में मैच हारने और आरसीबी के कमाल के के चलते उन्हें लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा. ऐसे में टीम कप्तान केएल राहुल, देवदत्त पडिकल, मार्क वुड जैसे बड़े नामों को रिलीज़ कर सकती है. आइये तो सभी नामों पर नजर डालते है.

  • केएल राहुल
  • देवदत्त पडिकल
  • मार्क वुड
  • डेविड विल्ली
  • शिवम् मावी
  • यश ठाकुर
  • नवीन उल हक
  • अमित मिश्रा
  • मयंक यादव
  • मोहसिन खान
  • कुर्नाल पांड्या

कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2025 Release Players

IPL 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम करने वाली कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए सबसे मुश्किल काम होगा अपने खिलाड़ियों को रिलीज़ करना क्योकि लगभग हर खिलाड़ी ने शानदार खेल के साथ टीम की जीत में योगदान दिया है. ऐसे में रिटेन खिलाड़ियों पर लिमिट के चलते टीम मिचेल स्टार्क जैसे बड़े नाम को रिलीज़ कर सकती है. ऐसे में आइये नज़र डालते है पूरी लिस्ट पर.

  • नितीश राणा
  • जेसन रॉय
  • मनीष पांडे
  • शकीब अल हसन
  • अनुकूल रॉय
  • रेह्मनुलाह गुरबाज
  • श्रीकर भारत
  • हर्षित राना
  • चेतन सकरिया
  • रिंकू सिंह

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here