Poco ने आज ग्लोबल मार्किट में अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा कर दी है। कंपनी के द्वारा एक नए 5G स्मार्टफोन POCO M4 Pro 5G को लांच करने के लिए आज मीडिया इनवाइट भी सामने आ गया है। डिवाइस ग्लोबल मार्किट में 9 नवम्बर को लांच की जाएगी।
The beloved M-series is back for one last time in 2021!
Introducing #POCOM4Pro 5G!
Time to #PowerUpYourFun!
Stay tuned on November 9th at 20:00 GMT+8 for the last POCO launch of the year! pic.twitter.com/kopKxTwFqY
— POCO (@POCOGlobal) October 28, 2021
सामने आये मीडिया इनवाइट में डिवाइस के नाम पोको एम4 प्रो के अलावा आपको सिर्फ सिल्वर और येलो कलर का स्क्वायर दिखाई देता है जो डिवाइस के कलर ऑप्शनो की तरफ इशारा करता है।
Poco M4 Pro 5G के लीक फीचर
डिवाइस से जुडी कोई जानकारी तो सामने नयी आई है लेकिन कुछ दिनों पहले फोन की गीकबेंच (Geekbench) लिस्टिंग लीक हुई थी। अगर लीक जानकारी को देखें तो फोन में सामने बड़ी डिस्प्ले के अलावा मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट मार्किट ट्रेंड के हिसाब से Poco M4 Pro 5G को 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। लिस्ट की माने तो 128GB स्टोरेज ऑप्शन भी यहाँ देखने को मिल सकता है।
जहाँ तक पोको के लांच ट्रेंड की बात है तो फोन में फ़ास्ट चार्जिंग को कन्फर्म ही गी जाएगी और उम्मीद है की 33W फ़ास्ट चार्जिंग फोन में मिले। फोतोग्राफी से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कुछ अफवाहों की माने तो यह डिवाइस Redmi Note 11 5G का एक रिब्रांड मॉडल भी साबित हो सकता है जो आज ही चीन में लांच किया गया है। तो असल में डिवाइस की स्पेसिफिकेशन और कीमत कितनी होती है यह 9 नवम्बर को ही पता चलेगा तब तक पढ़िए रहिये टेक न्यूज़!!!