Oppo A55 हुआ 50MP प्राइमरी सेंसर और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लांच, कीमत 15,490 रुपए से शुरू

0
156

दिवाली को ध्यान में रखते हुए आज इंडियन मार्किट में Oppo ने अपने लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A55 को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन कंपनी की किफायती कीमत वाली A-सीरीज के तहत पेश किये गये Oppo A54 का एक अपग्रेड मॉडल है जो इस साल ही पेश किया गया था। फोन को अमेज़न पर आकर्षक बैंक ऑफर के साथ उतारा गया है तो चलिए नज़र डालते है Oppo A55 के फीचरों पर:

Oppo A55 के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.51-इंच की IPS LCD डिस्प्ले एचडी+ रेज़ोलुशन और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 480 निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सम्प्लिंग रेट के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए यहाँ NEG T2X-1 ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। परफॉरमेंस के लिए 2.3Ghz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G35 चिपसेट को IMG Power VR GE8320GPU के साथ उपयोग में लिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। बायोमेट्रिक के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है तथा फेस अनलॉक का भी सपोर्ट मिलता है।

फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB टाइप C पोर्ट को शामिल किया गया है।

Oppo A55 की कीमत और उपलब्धता

ओप्पो के मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo A55 को इंडिया में ब्लैक (Starry Black) और ब्लू (Rainbow Blue) कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन के 4GB रैम मॉडल की कीमत 15,490 रुपए तथा 6GB मॉडल को 17,490 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए Amazon पर उतारा गया है।

Oppo A55 की खरीद पर HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 3000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा तथा साथ ही नो-कास्ट EMI, अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर भी दिए गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here