COVID 19 यानि की कोरोना वायरस के संक्रमण की बढती गति को देखते हुए राज्य सरकारों के सुझाव के साथ केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 4 मई से 17 मई तक के लिए तीसरी बार बढ़ा दिया है। इस बार सरकारों ने देश के सभी जिलो को ग्रीन, ऑरेंज, और रेड जोन में विभाजित किया है। इसी के साथ ग्रीन और ऑरेंज जोन में केंद्र सरकार ने कई सारी रियायतें भी दी हैं।
केंद्र सरकार ने ई-कॉमर्स कंपनियों को भी छूट दी है कि वे अब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसे जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप और दूसरे सामान को बेच पाएंगे। लॉकडाउन के चलते इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अप्रैल महीने में स्मार्टफोन की बिक्री शून्य रही। तीसरे लॉकडाउन में मिली छूट के बाद स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को आशा है कि फोन बेच पाएंगे। तो जानते है की आप कैसे अब दोबारा शॉपिंग शुरू कर पाएंगे: