HONOR X30 Max हुआ Dimensity 900 चिपसेट और 5,000mAh बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

0
118

HONOR ने आज अपनी X-सीरीज के नए स्मार्टफोन HONOR X30 Max को लांच कर दिया है। अगर इसकी स्पेसिफिकेशन देखे तो यह एक बजट सेगमेंट डिवाइस है जिसमे आपको 64MP कैमरा और नौच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह दी गयी है।

Honor X30 Max की कीमत

हॉनर एक्स 30 मैक्स को चीन के मार्किट में 2399 युआन तथा 2699 युआन की कीमत में पेश किया है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, सी-ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर कलर में खरीद सकते है।

Honor X30 Max के फीचर

अगर डिजाईन की बात करे X30 Max में ड्यू ड्राप नौच के साथ डिस्प्ले दी गयी है जबकि पीछे की तरफ आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने 7.09-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले आज के ट्रेंड के हिसाब से पतले बेज़ेल के साथ दी गयी है।

प्रोसेसर के बारे में बात करे तो यहाँ ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 900 चिपसेट का इस्तेमाल 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश की गयी है। फोटोग्राफी के लिए पीछे 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP के एक्स्ट्रा सेंसर के साथ दिया गया है। नौच के तहत 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

अन्य फीचरों में, 5000mAh बैटरी, ड्यूल सिम सपोर्ट, FM रेडियो, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेसर के साथ सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर दिया गया है।

Honor X30 Max की स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर
बॉडी 174.37×84.91×8.3mm
डिस्प्ले 7.09-इंच FHD+, ड्यू ड्राप डिस्प्ले
कैमरा रियर 64MP + 2MP
फ्रंट 8MP
बैटरी 5,000mAh
स्टोरेज / स्टोरेज 8GB रैम; 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज
सिम ड्यूल सिम
सेंसर प्रोक्सिमिटी सेंसर
FM रेडियो हाँ
कलर ब्लैक, ब्लू, सिल्वर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here