Jio Cinema Premium Subscription: फ्री के आईपीएल के बाद अब जिओ सिनेमा भी लाया प्रीमियम प्लान्स, जस्टिस लीग, और हैरी पॉटर के अलावा देख सकेंगे यह शो और मूवीज

0
231

Jio Cinema Premium Subscription: कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया में OTT प्लेटफार्म की लोकप्रियता में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी. हर दिन नए शोज और वेब सीरीज के साथ एप्लीकेशन जैसे डिज्नी+ हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स आदि अपने दर्शकों को नया कंटेंट देने की होड़ लगा रही है. हाल ही में आईपीएल के चलते जिओ सिनेमा फेंस के बीच काफी लोकप्रिय हो गयी है और ऐसे में अब जिओ सिनेमा ने भी अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर दिया है. इस प्लान में आपको HBO के शो भी देखने मिलेंगे जो एक बेहद ही शानदार कदम है.

JioCinema Premium प्लान की कीमत

कंपनी ने JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपये तय की है. इस कीमत पर आप एक साल के लिए उच्च क्वालिटी ऑडियो-वीडियो कंटेंट सहित हॉलीवुड कंटेंट भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप मात्र 999 रुपये का भुगतान करके JioCinema प्लान का मजा एक साथ 4 डिवाइस पर ले सकेंगे.

बता दें आईपीएल को फ्री में फैंस तक पहुँचाने के बाद से ही खबरे सामने आ रही थी की जिओ अब अपनी इस लोकप्रिय एप्लीकेशन का भी प्रीमियम प्लान लाने वाला है और यह रिपोर्ट अब सही साबित हुए. इस नए प्लान के साथ कंपनी जल्द ही और भी नए शोज़ पेश करने वाली है.

इस तरह ले सकते है JIOCinema Subscription

  • स्टेप 1 – JioCinema वेबसाइट या ऐप पर जाएं.
  • स्टेप 2 – स्क्रीन पर ऊपर दिख रहे ‘Subscribe’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3 – क्लिक करते ही आप JioCinema Premium subscription पेज पर चले जाएंगे.
  • स्टेप 4 – यहां आपको एकमात्र 999 रुपये का प्लान दिखेगा.
  • स्टेप 5 – 999 रुपये का भुगतान करें पर क्लिक करके आप UPI या क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.
  • स्टेप 6 – भुगतान करते ही आपके पास JioCinema का सब्सक्रिप्शन आ जाएगा.

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कोई भी कंटेंट को देख सकते हैं.

Jio Cinema पर HBO शो की लिस्ट

  • The Last of Us
  • House of the Dragon
  • Chernobyl
  • White House Plumbers
  • White Lotus
  • Mare of Easttown
  • Winning Time
  • Barry
  • Succession
  • Big Little Lies
  • Westworld
  • Silicon Valley
  • True Detective
  • Newsroom
  • Game of Thrones
  • Entourage
  • Curb Your Enthusiasm
  • Perry Mason

बताते चलें कि इन शो के अलावा आप Jio Cinema पर WB कंटेंट भी देख सकते हैं.

 

टेक न्यूज, रिव्यु और स्पोर्ट्स के और खबरों के लिए पढ़े SOCIALTIMEPSSS.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here