WhatsApp Channel कैसे बनाये? जाने स्टेप बाय स्टेप सब कुछ

0
214
How To Create a WhatsApp Channel
How To Create a WhatsApp Channel

WhatsApp Channel: दुनिया भर में कम्युनिकेशन के लिए WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली एप्लीकेशन है. हमेशा से ही यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी नए अपडेट लाती रहती है. ऐसे में नए अपडेट में व्हाट्सअप्प पर अब आपको चैनल बनाने का फीचर भी दिया गया है. इस नए फीचर के जरिये आप देश विदेश में सेलेब्रिटी, स्पोर्ट्स स्टार, और न्यूज़ एजेंसी से जुड़ सकते है.

चैनल फीचर की सबसे ख़ास बात यही है की यह इस फीचर के साथ आप अपने पसंदीदा क्रिएटर के साथ लगातार जुड़े रह सकते है. जैसे की कटरीना कैफ के चैनल को ज्वाइन करने के बाद आप उनसे जुड़े वो सभी अपडेट देख सकेंगे जो वो आपने चैनल पर शेयर करती है. WhatsApp के दैनिक इस्तेमाल के साथ अब इस एप्प में आपको यह ख़ास फीचर मिलता है लेकिन हम बता दे की चैनल में जुड़ने के बाद भी आप उनमें कोई मेसेज नहीं भेज सकेंगे और ना ही आपको कोई नंबर दिखाई देंगा, जो इसको व्हाट्सएप्प ग्रुप से अलग करता है.

तो चलिए नजर डालते है की आप कैसे अपना व्हाट्सएप्प चैनल बना सकते है.

WhatsApp Channel

How To Create a WhatsApp Channel
Mumbai Indians WhatsApp Channel

जाने कैसे बनाये एंड्राइड फ़ोन पर WhatsApp Channel

स्टेप 1 : सबसे पहले फोन पर व्हाट्सएप्प एप्लीकेशन को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करे. नए अपडेट में Status टैब की जगह आपको Updates टैब देखने को मिलेगा.

स्टेप 2 : इस टैब पर क्लिक करके आप चैनल के सेक्शन में + साइन पर टैप कर सकते है.

स्टेप 3 : New Channel को सेलेक्ट करने के बाद आप स्क्रीन पर दिए निर्देशों का पालन करे.

स्टेप 4 : सबसे पहले आपको चैनल का नाम डालना होगा. बता दें की आप चैनल का नाम कभी भी बदल सकते है.

स्टेप 5 : अब आप चैनल के आइकॉन को अपनी मर्ज़ी से कस्टमाईज भी कर सकते है. इसके अलावा आप डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में भी लिख सकते है.

स्टेप 6 : अब Create Channel पर टैप करने के साथ ही आपका चैनल बन कर तैयार हो गया है.

टॉप चैनल

  • Netflix (4.1Mn followers)
  • Technical Guruji (55K followers)
  • Real Madrid C.F. (6M)
  • FC Barcelona (4.7M)
  • Liverpool Football Club (3M)
  • Nas Daily (1M)
  • Katrina Kaif (1.4M)
  • Akshay Kumar (725K)
  • Mumbai Indians (571K)
  • Moneycontrol (548K)
  • TechBurner (178K)
  • Finance With Sharan (165K)
  • Technology Gyan (187K)

Follow Socialtimepass for the latest How To, Tech News and Sports News.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here